बदायूँ जनमत। दस अप्रैल विश्व होम्योपैथिक दिवस जो कि डॉक्टर सैमुअल हनीमैन होम्योपैथिक विधा के जनक थे, जिनके उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उसकी पूर्व संध्या पर एचएमए आई एसोसिएशन बदायूं द्वारा डॉक्टर हैनिमैन का जन्मदिन केक काटकर बड़े धूमधाम एवं पूरे मनोयोग से मनाया गया। सर्वप्रथम डॉ हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। वहीं जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ उमेश गौड़ के क्लीनिक पर इस जन्म दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के विशेष मेहमान पूर्व ज़िला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. हाकिम सिंह, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर उमेश गौड़, डॉक्टर भास्कर शर्मा, डॉक्टर प्रभाकर, डॉक्टर सुशील गुप्ता एवं अन्य चिकित्सक जिनमें डॉ दमयंती, डॉ नंदिनी डॉ मुमताज, डॉक्टर सौरभ माहेश्वरी, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ सुनयना पटेल, डॉ सुमंत माहेश्वरी, डॉ सनत कुमार द्विवेदी, डॉ आदित्य शर्मा और प्रभारी होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी कुंडरा म्याऊं के डॉक्टर रजनीश शर्मा उपस्थित रहे। सभी चिकित्सकगणों ने होम्योपैथिक विधा से संबंधित विचार प्रकट किए। डॉ रजनीश शर्मा ने होम्योपैथिक जनक डॉ हैनिमैन की प्रतिमा को बदायूं के किसी चौक पर स्थापित करने हेतु विचार प्रकट किया। उन्होंने कहा इससे डॉक्टर हैनिमैन जी के योगदान का आम जनता को पता चल सके और होमियोपैथी विधा को एक नई दिशा एवं इसकी दशा में उच्च कोटि का सुधार हो सके। वहीं इस मौके पर उपहार भी वितरित किए गए।