बदायूँ जनमत। सपा नेता फखरे अहमद शोबी की पत्नी फायजा नकवी ने आज बदायूं नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान फायजा नकवी ने बदायूं के विकास को ही अपना अहम मुद्दा बताया।
इस दौरान दर्जनों समर्थक मौजूद रहे।
