बदायूँ जनमत। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सदर नगर पालिका सीट से पूर्व चेयरमैन फात्मां रज़ा ने नामांकन कराया। पूर्व पालिकाध्यक्ष फात्मां रज़ा पूर्व दर्जामंत्री आबिद रज़ा की पत्नी हैं। नामांकन के दौरान फात्मा रज़ा की गाड़ी पुलिस ने सीज कर दी। अफसरों का तर्क है कि गाड़ी गलत जगह पार्क की गई थी और नो एंट्री में लाई गई थी।
नामांकन के आखिरी दिन जहां एक तरफ भाजपा प्रत्याशी दीपमाला गोयल ने नामांकन कराया। वहीं सपा द्वारा सिंबल न दिए जाने के कारण समाजवादी शासन में सदर विधायक व दर्जा राज्यमंत्री रहे आबिद रज़ा की पत्नी फात्मा रज़ा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कराने पहुंचीं। उनके अलावा सपा नेता फखरे अहमद शोबी की पत्नी ने भी नामांकन कराया है।
बताया जाता है कि फात्मा रजा की गाड़ी गलत स्थान पर पार्क की गई। वहां किसी भी वाहन का प्रवेश निषेध था। फात्मा भीतर नामांकन कराने गईं तो बाहर पुलिस ने उनकी गाड़ी को सीज कर दिया।
नामांकन के बाद फात्मा रजा वापस आईं तो उन्हें पता लगा कि गाड़ी सीज की जा चुकी है। ऐसे में उन्हें वहां से पैदल ही लौटना पड़ा। हालांकि बाहर उन्हें दूसरी गाड़ी मिली। जिससे वह अपने आवास को रवाना हुई।