जिले में नगर निकाय चुनाव में 523672 मतदाता करेंगे मतदान, 28 ज़ोन व 65 सेक्टर बनाये गये 

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत जनपद की 21 नगर पंचायत एवं नगर पालिकाओं में कुल 339 वार्ड हैं, जिसके लिए 210 मतदान केन्द्र व 603 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में 28 ज़ोन एवं 65 सेक्टर बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु 277108 पुरुष मतदाता एवं 246564 महिला मतदाता कुल 523672 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। प्रत्येक नगर पंचायत एवं नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए 1-1 आरओ बनाए गए हैं। जनपद में 79 संवेदनशील, 94 अति संवेदनशील, तथा 20 अति संवेदनशील प्लस मतदान केन्द्र हैं।

उन्होंने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील की कि वह निर्भीक होकर लोकतंत्र के इस पर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग अपना अहम योगदान दें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र की स्वस्थ्य परंपरा है व अपने मताधिकार का प्रयोग करना एक पवित्र कार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *