बदायूँ जनमत। थाना उसावां क्षेत्र निवासी एक पीड़ित पक्ष का आरोप है कि शनिवार रात्रि करीब 10.30 बजे हिंदू केसरिया जिलाध्यक्ष विक्की गुप्ता ने शराब के नशे में नगर के वार्ड संख्या 5 निवासी हरिपाल सक्सेना के दरवाजे पर आकर गाली-गलौज शुरू कर दी और दरवाजे को धक्का देकर घर में दाखिल हो गए। जहां सो रहे सभी लोग एकदम जग गए और हरपाल की पत्नी मनोज देवी से शराब के नशे में अभद्रता की। अभद्रता का विरोध करने पर हाथापाई पर उतारू हो गए। शोर- शराबा सुनकर मोहल्ला पड़ोस के काफी लोग एकत्र हो गए। देखते देखते ही माहौल इतना गरम हो गया कि विक्की गुप्ता ने फोन करके बजरंग दल के अतुल बजरंगी और अपने भाई अन्नू, सानू और अपने पिता कस्तूरी लाल गुप्ता को भी बुला लिया। स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को थाने ले आई। मनोज देवी का आरोप है कि इससे पूर्व में भी कुछ दिन पहले कस्तूरी लाल और विक्की गुप्ता द्वारा मारपीट गाली-गलौज की गई थी, उसकी तहरीर थाना पुलिस को दी गई थी। लेकिन, कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। जिससे थाना पुलिस की निष्क्रियता के चलते दोनों पक्षों को रात में ही छोड़ दिया गया और किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। जिससे पीड़ित पक्ष आक्रोशित है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
