बदायूॅं जनमत। सदर नगर पालिका सीट से समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशी फात्मा रजा को आज मौर्य और वाल्मीकि समाज ने भी अपना समर्थन दिया है। रविवार को चेयरमैन पद की प्रत्याशी फातिमा रजा के पति पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने मौर्य छात्रावास पर जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने लोटनपूरा में एक जनसभा को संबोधित किया। दोनों ही जनसभाओं में लोगों ने रिक्शा चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर फात्मा रज़ा को विजयी बनाने का विश्वास दिलाया है।
चेयरमैन पद की प्रत्याशी फात्मा रज़ा लगातार शहर के अलग-अलग हिस्सों में जनसंपर्क कर वोट की अपील कर रहीं हैं। उन्हें शहर के हिंदू समाज द्वारा खासा प्यार भी मिल रहा है और लोगों ने अधिक से अधिक वोट कर चेयरमैन बनाने का भी भरोसा दिया है। रविवार को उनके पति पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने शहर में कई जनसभाओं को संबोधित किया। जिसमें मौर्या छात्रावास पर हुई जनसभा में बड़ी संख्या में मौर्य समाज के लोग शामिल हुए। जिसमें आबिद रज़ा ने कहा अच्छा हुआ दीपमाला गोयल चेयरमैन बनीं जिससे उनका सच जनता के सामने आ गया है। क्योंकि वह जब चुनाव नहीं जीती थी तब जनता के बीच आकर कहती थीं कि मुझे बस एक बार चेयरमैन बना दो मैं शहर को स्वर्ग बना दूंगी। शहर के मौजूदा हालात किसी से छुपे हुए नहीं हैं। शहर नरक में तब्दील हो चुका है। ऐसे में अब वक्त आ गया है कि आने वाली 11 मई को लोग रिक्शा चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर फात्मा को चेयरमैन की कुर्सी तक पहुंचाने कार्य करें। इसके बाद लोटनपुरा में वाल्मीकि समाज के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके चेयरमैन रहने के दौरान शहर के किसी भी व्यक्ति को गंदगी, बदबूदार पानी, टूटी सड़कें और गलियों में अंधेरा नहीं मिला होगा। लेकिन मौजूदा हालात ऐसे हैं कि लोग गंदगी के ढेर पर रहने को मजबूर हैं। उन्होंने वाल्मीकि समाज के कर्मचारियों से कहा कि उनके कार्यकाल में किसी भी कर्मचारी का कोई भी भुगतान नहीं रोका गया और ना ही वेतन के चलते हड़ताल हुई। मौजूदा चेयरमैन ने कर्मचारियों का शोषण किया है। इसलिए अब सभी लोगों को मिलकर फात्मा रज़ा को चेयरमैन बनाना होगा, जिससे शहर के हालात बदले जा सके।
इस मौके पर विमलपाल, सत्यपाल, रामपाल, निशु, जोगेन्द्र पाल सिंह, अवनीश शर्मा, यशपाल, हरिबाबू शाक्य, ओमप्रकाश शाक्य, अनुज प्रताप, सुनीता शाक्य, नितिन, ममता शाक्य, ब्रजभान शाक्य, महेंद्र सिंह, सुनील वाल्मीकि, जय प्रसाद वाल्मीकि, कपिल कठेरिया, संदीप काले, रवि कुमार, टिंकू, राजा, भरत आदि मौजद रहे।