बदायूॅं जनमत। शादी के मंडप की दावत खाकर 10 बच्चे बीमार पड़ गए। उन्हें उल्टियां होने लगी और बेहोश हो गए। आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल लाया गया यहां इलाज के बाद बच्चों की हालत में सुधार है। इधर, खाद्य विभाग की टीम ने वहां बने खाने का सैंपल भी लिया है।
मामला उसहैत क्षेत्र के गांव खेड़ा जलालपुर का है। यहां रहने वाले लालाराम के बेटे की 2 दिन बाद शादी है और घर पर मंडप की दावत हुई थी। दावत में लालाराम के परिजनों के अलावा गांव में रहने वाले रिंकू का बेटा प्रदीप (11) हिमांशु साथ बेटी दुर्गा (6) गांव के रामनरेश बेटी सोनी के अलावा सुधीर (12) शशि (11) शिवकुमार (15) व पुष्पेंद्र आदि भी भोजन करने गए थे। खाना खाकर सभी लोग अपने घर आ गए।
इधर, कुछ देर बाद इन लोगों की हालत अचानक से बिगड़ गई। सभी को उल्टियां होने लगी और बेहोशी छाने लगी। मामले की जानकारी पर लालाराम ने खाने का वितरण रुकवाया। वही आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया। जिला अस्पताल में इलाज के बाद सभी की हालत अब सामान्य है। इधर, मामले की जानकारी पर खाद विभाग की टीम भी वहां बने भोजन का सैंपल भरकर ले गई।