बदायूॅं जनमत। दातागंज नगर पालिका परिषद का चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुँच गया। कांग्रेस नेता आतिफ खां ज़ख्मी ने अपने आवास मंगल बाजार प्रांगण में एक सभा आयोजित कर निर्दलीय प्रत्याशी अवनीश यादव को समर्थन देकर दातागंज में सियासत का सारा गेम चेंज कर दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर ओमकार सिंह ने अपने सहयोगी आतिफ खांन के साथ अवनीश यादव को कांग्रेस का समर्थन देने का ऐलान किया। इस दौरान उपस्थित कांग्रेस के सैकड़ों समर्थकों ने इस निर्णय पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर ओमकार सिंह ने कहा कि दातागंज में हमने सत्यशेखर को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया था लेकिन भाजपा के लोगों ने उसे डरा धमकाकर अपने पक्ष में बैठा लिया है क्योंकि उनकी पत्नी शिक्षिका हैं। जिस कारण कांग्रेस ने उन्हें निष्काषित कर दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अवनीश यादव को बिना शर्त समर्थन देती है। अवनीश यादव को कांग्रेस पार्टी पूरी शिद्दत से चुनाव लड़ाएगी और विजय बनाएगी। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आतिफ खान ज़ख़्मी ने अपने समर्थकों में जोश भरते हुए कहा कि आज सभा में उपस्थित सैकड़ों कांग्रेसी समर्थक इस बात का सुबूत है कि कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता दवाब में आने वाला नहीं है। 11 तारिख को ये कार्यकर्ता अवनीश यादव को भारी मतों से विजयी बनाने जा रहे हैं l श्री ज़ख़्मी ने कहा कि हमारे प्रत्याशी को डरा धमकाकर सरेंडर कराया गया है। जिसका कांग्रेस कार्यकर्ता अवनीश यादव को चुनाव जिताकर जवाब देगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हए कहा कि सभी कार्यकर्ता अवनीश यादव के चुनाव में तन्मयता से लग जाएँ। उन्होंने ने कहा कि यदि कोई मुसलमान गाय के पास से निकल जाता था तो उस पर मुक़द्दमा लिख दिया जाता था, अब वोट के लिए काटने का भी ऑफर दिया गया है।लेकिन हम लोग किसी प्रलोभन में आने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी सत्यशेखर को डरा धमका कर बिठाल जरूर लिया है लेकिन उसकी आत्मा आज भी कांग्रेस में है। हमारे साथ है। यदि अवनीश जीतेंगे तो दातागंज में इन्दिरा गांधी नाम से रसोई चलाई जाएगी। कस्बे का कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा चाहे पैसे जुटाने के लिए हमें भूखा रहना पड़े।
निर्दलीय प्रत्याशी अवनीश यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमें समर्थन देकर दातागंज की जनता के हित में कार्य किया है। जिसके वह आभारी हैं। श्री यादव ने कहा कि वह जिलाध्यक्ष और आतिफ खान को विश्वास दिलाते हैं कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे और दातागंज की दशा को बदलने का काम करेंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष सपा प्रेमपाल यादव ने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को डरने की जरूरत नहीं है।हम सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे ऍम फ़ीरोज़ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अवनीश यादव को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।