बदायूॅं जनमत। जानवरों को तालाब में नहलाने गए कक्षा सात के छात्र की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। किशोर की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना मुजरिया थाना गांव मुजरिया का है। गांव निवासी शिव कुमार यादव का 12 वर्षीय पुत्र राम भजन अपने जानवरों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए पास के तालाब में नहलाने ले गया। गहरे पानी में जानवरों के जाने के बाद किशोर जानवरों के पीछे पीछे गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते डूब गया। वहां मौजूद बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया तो बच्चों के शोर-शराबे की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े।
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डूबे हुए बच्चों को उपचार हेतु सीएचसी बिल्सी भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुजरिया राजेश कौशिक ने बताया कक्षा सात के छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।