बदायूँ जनमत। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर बेकाबू बाइक सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतक शहर के बाबा कॉलोनी के रहने वाले थे और रिश्तेदारी से होली मिलकर घर लौट रहे थे।
हादसा बिसौली कोतवाली इलाके में रानेट चौराहे के पास हुआ। संभल के चंदौसी की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवक अचानक संतुलन खो बैठे। उनकी बाइक सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी लेकर आई, लेकिन यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
युवकों की जेब में मिले मोबाइल से उनके शवों की शिनाख्त हो सकी। उसमें शहर के थाना सिविल लाइन इलाके की बाबा कॉलोनी निवासी विनोद और मोनू मिश्रा नाम निकले हैं। मामले की जानकारी पर परिजन भी बिसौली जा पहुंचे, वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करा दी है।