बदायूँ जनमत। होली के दिन बिसौली थाने पर हुए बवाल में भाजपा नेता सहित दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें 10 नामजद के अलावा 20 अज्ञात हैं।
यहां बता दें कि बुधवार को होली खेलने के दौरान मोहल्ला होली चौक पर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था। तभी वहां से गुजर रहे बुधबाजार चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र सिंह ने दोनों पक्षों को समझाना चाहा। आरोप है कि कुछ खुराफाती युवाओं ने पुलिस के साथ गाली गलौच करते हुए अभद्रता शुरू कर दी। पुलिस इनमें से एक युवक को पकड़कर थाने ले आई। इतने में एक भाजपा नेता के साथ करीब तीन दर्जन युवकों ने थाने पर आकर पुलिस के साथ जमकर गाली गलौच करना शुरू कर दी। हंगामा कर रहे युवक पकड़े गए आरोपी को तत्काल छोड़ने का दबाव बना रहे थे। इसी दौरान आरोपियों ने दरोगा व सिपाहियों के साथ हाथापाई कर डाली। यहां तक कि दरोगा व सिपाही का मोबाईल छीन लिया। वहीं चौकी में पथराव करने का भी आरोप है। वहीं पुलिस ने भाजपा नेता समेत 10 नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
