बदायूॅं जनमत। शासन के निर्देश पर उचित दर की दुकानों को माडल शाप बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डीएम मनोज कुमार ने बुधवार को बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव हतरा में निर्माणाधीन माडल शाप का निरीक्षण किया। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने निर्माण कार्य को बारीकी से चैक किया। यहां बता दें कि प्रत्येक ब्लाक में एक उचित दर की दुकान को माडल शाप बनाया जा रहा है। इसके लिए तहसील प्रशासन व पूर्ति विभाग द्वारा भूमि चिन्हांकन किया गया है। वजीरगंज ब्लाक के गांव हतरा में माडल शाप का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इस दौरान एसडीएम विजय मिश्रा, पूर्ति निरीक्षक शुभ्रा शर्मा आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।