उसहैत के चेयरमैन नबाव हसन ने ईदगाह की नींव रखकर अपनी ओर से पुर्निर्माण कार्य शुरू कराया

धार्मिक

बदायूॅं जनमत। नगर पंचायत उसहैत के नवनिर्वाचित चेयरमैन नबाव हसन ने शपथ लेने के दूसरे दिन अपने खर्चे से ईदगाह की नींव रखकर निर्माण कार्य शुरू कराया। इससे लोग उनकी खासी प्रशंसा कर रहे हैं। गांव रसूलपुर नगला स्थित उसहैत की ईदगाह का पुराना हिस्सा खस्ताहाल था। वहीं चेयरमैन नबाव हसन ने वादा किया था कि चेयरमैन बनने के बाद वह अपने खर्चे से ईदगाह को शहीद कर पुर्ननिर्माण करायेंगे। कल शुक्रवार को उन्होंने शपथ ग्रहण की थी। शपथ के दूसरे ही दिन उन्होंने ईदगाह की नींव रखकर निर्माण कार्य शुरू कराया है। उनका कहना है कि इंशाअल्लाह आने वाली ईद की नमाज़ नवनिर्मित ईदगाह में होगी। उन्होंने सभी से सहयोग की उम्मीद की है।

उसहैत में ईदगाह की नींव रखते हुए चेयरमैन नबाव हसन: जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *