बदायूॅं जनमत। थाना उसहैत क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार चर्म पर है। इसकी पोल उस वक्त खुली जब खनन अधिकारी द्वारा अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी समेत सात वाहन सीज किए गये है।
जानकारी के अनुसार खनन अधिकारी बृज बिहारी प्रसाद द्वारा बीती रात अवैध खनन करते हुए गांव दलेल नगर से एक जेसीबी और गांव गढ़िया चौरा से पांच ट्रेक्टर व चार ट्राली समेत एक लेजर मशीन को पकड़ कर सीज किया गया। वहीं सारे वाहन उसहैत पुलिस के सुपुर्द किए हैं। 
