उसहैत चेयरमैन ने किया निरीक्षण, दुकानों के बकायेदारों को नोटिस जारी किए

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। नगर पंचायत उसहैत के अध्यक्ष नबाव हसन ने निर्माणाधीन सड़क और अंतोष्टि स्थल का निरीक्षण किया। वहीं नगर पंचायत के कर्मचारियों से कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया। साथ ही नगर पंचायत द्वारा आवंटित दुकानों के बकायेदारों को नोटिस जारी कर किराया अदा करने को कहा है। चेयरमैन नबाव हसन ने कहा है कि बकायेदारों द्वारा किराया अदा न करने‌ पर आवंटन निरस्त कर दिया जायेगा।
इसके बाद चेयरमैन नबाव हसन ने अंतोष्टि स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान देखा गया कि अंतोष्टि स्थल में नगर पंचायत का कबाड़ा भरा था। साथ ही बिल्डिंग भी छतिग्रस्त हो गई है। चेयरमैन श्री हसन ने कहा कि करोड़ों रूपए कि बिल्डिंग सफेद हांथी बनी खड़ी है। इससे जनता को कोई फायदा नहीं पहुंचा।
उधर चेयरमैन नबाव हसन ने उसहैत के कच्चा पुल पर बन रही सड़क की गुणवत्ता को परखा। ठेकेदार और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि गुणवत्ता में किसी भी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। शिकायत आने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर फरजान नबाव, सभासद मास्टर अलीजान, मुजीब खांन, मासिर खां, अब्दुल आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *