बदायूँ जनमत। जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को आत्मनिर्भर बनाकर उनको स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने की तैयारी की जा रही है। इसी उद्देश्य को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की। डीएम ने प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं को निर्देश दिए कि जो कोर्स वह बंदियों को कराना चाहते हैं, उसका मांग पत्र कार्यालय में उपलब्ध करा दें, जिससे अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ की जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण के लिए किस प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी और प्रशिक्षण कितनी समय अवधि का होगा पूरा विवरण उपलब्ध कराया जाए। कौन-कौन से प्रशिक्षण प्रदाता जेल में बंदियों को प्रशिक्षण के लिए इच्छुक हैं। कौन बंदी इसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इन तमाम बातों पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर कारागार अधीक्षक डॉ0 विनय कुमार, डीएसटीओ प्रदीप कुमार त्यागी, श्रमायुक्त अजीत कनौजिया सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
