बदायूँ जनमत। मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करने वाला गंगा एक्सप्रेस-वे जनपद बदायूं में भी 92 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। यह बिसौली, बिल्सी, सदर, एवं दातागंज सहित चार तहसीलों से गुजर रहा है। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह व अन्य जिला स्तरीय संबंधित अधिकारियों के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में गंगा एक्सप्रेसवे के कार्यों की समीक्षा बैठक की।
गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य को दो कार्यदायी संस्थाएं आईआरवी और एचजी इन्फ्रा पूरा करेंगी। यह 85 गांवों से होकर गुजरेगा, जिसमें भूमि अधिग्रहण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि जिन काश्तकारों को भूमि का मुआवजा नहीं मिल पाया है, कार्य में तेजी लाकर मुआवजा दिया जाए। गंगा एक्सप्रेस वे के मार्ग में जो सरकारी एवं प्राईवेट सम्पत्तियाँ आ रही है, उनको तत्काल हटवाएं तथा जो विद्युत लाइने कार्य में अवरोध पैदा कर रही हैं, उनको भी 20 फरवरी तक हटवाना सुनिश्चित करें।