शिक्षा चौपाल में अध्यापकों और ग्रामीणों से कई बिंदुओं पर सहयोग मांगा, उसावां क्षेत्र में लगी चौपाल

शिक्षा

बदायूॅं जनमत। उसहैत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भकरोली के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने की।
कार्यक्रम में बोलते हुए एआरपी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार शाक्य ने कहा शिक्षा ही सबसे बड़ा धन है, बिना शिक्षा के विकास ही नहीं वल्कि जीवन भी अधूरा रह जाएगा। उन्होंने बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन, नवोदय, विद्याज्ञान, राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा आवेदन, परिषदीय विद्यालय या मान्यता प्राप्त विद्यालय में ही बच्चों का नामांकन कराना, डीवीटी से प्राप्त धनराशि का शतप्रतिशत सदुपयोग आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इन सभी बिंदुओं पर सभी ग्राम वासियों और अध्यापक बंधुओं को भी सहयोग करना होगा। तभी हमारे मुख्यमंत्री का सपना पूरा हो सकेगा।
एआरपी अजयपाल सिंह ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों को भी सकारात्मक सोच के साथ विद्यालय व्यवस्था में सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में एलन गंगवार, अंशुल गुप्ता, ललित भारद्वाज, मुनेश चंद्र अरविंद कुमार, संदीप कुमार, स्नेह लता शाक्य और अवनीश कुमार सिंह ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन उसावां के ब्लॉक कोषाध्यक्ष योगेश कुमार शाक्य ने किया।

शिक्षा चौपाल को संबोधित करते हुए अतिथि: जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *