बदायूॅं जनमत। इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड की बदायूं यूनिट गुलिश्ता कई सालों से अपने नए नए कामों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। कभी कारवाने इल्म निकालकर, कभी हाजियों के इस्तक़बाल को लेकर, कभी जाड़ो में कम्बल गिफ्ट देकर और ना जाने कितने कामों को नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉ यासीन उस्मानी की सरपरसती में अंजाम देता हैं।
ईद ए मिलादुन्नबी के मौक़े पर हर साल की तरह इस बार भी अपने गिफ्ट पैकेट तैयार कर अस्पताल, दरगाह, मदरसों में मरीज़ों, ज़ायरिनों और पढ़ने वाले बच्चों को गिफ्ट पैकेट तकसीम किये। इसके साथ कई जगाहों पर हरे भरे पेड़ पौधे भी लगाए। जिससे पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी ना होने पाए। लोगों को हुज़ूरे पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की यौमे विलादत के मौक़े पर ये सन्देश दिया कि हमें किसी भेदभाव के लोगों की खिदमत करते रहना चाहिए।
आपको बताते चले कि गिफ्ट पैकेट में ड्राई फ्रूट्स, सेब, चिप्स, बिस्कुट, फ्रूटी, नमकीन, टॉफ़ी, खजूर के अलावा हज़रत मोहम्मद साहब के दिए हुए निर्देशों की एक कॉपी भी दी गई। जिसमें गरीब की हिमायत, मज़दूर की मज़दूरी उसके पसीना सूखने से पहले दी जाये, माँ बाप की इज़्ज़त करना, यतीम के सर पर हाथ फेरना उसके बालों के बराबर नेकियां, पड़ोसी भूखा ना सोने पाए चाहे वो किसी मज़हब का हो आदि जैसी बहुत सी बातों को कहा गया है।
इस मौक़े पर बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉ यासीन अली उस्मानी, कोऑर्डिनेटर साहिबे आलम खान, दानियाल निज़ामी एड., अहमद परवेज़ शेखुपूरी, स्वाले चौधरी एड., अशफाक, डॉ रियाज़ अहमद, डॉ अनुराग आदि लोग मौजूद रहे।