बदायूॅं जनमत। न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें ब्लॉक उसावां की न्याय पंचायत लिलवां के प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग किया। खेल कूद प्रतियोगिता में 100 मीटर फर्राटा दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय बरैनियां के अयान अली और बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय लिलवां की रामबेटी ने बाजी मारी। जबकि 100 में सुभान अली बरैनियां और पुष्पा देवी बरैनियां द्वितीय स्थान पर रहे।
खेल कूद प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ में आरेश कुमार सिकंदरा बाद प्रथम तथा इल्म कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अंजली मौजमपुर प्रथम तथा गिरीशा देवी द्वितीय स्थान पर रहे। लंबी कूद प्रतियोगिता में अंकित मौजमपुर प्रथम तथा सुभान अली बरैनियां द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अंजली मौजमपुर प्रथम तथा रामबेटी लिलवां द्वितीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग कबड्डी में लिलवां उच्च प्राथमिक विद्यालय की टीम प्रथम तथा सिकंदरा बाद की टीम द्वितीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग कबड्डी में लिलवां उच्च प्राथमिक विद्यालय की टीम प्रथम तथा बरैनियां उच्च प्राथमिक विद्यालय की टीम द्वितीय स्थान पर रही।खो-खो बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय लिलवां की टीम प्रथम तथा मौजमपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
प्राथमिक विद्यालय स्तर पर 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय लिलवां के गोलू प्रथम तथा विवेक लिलवां द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अनामिका लिलवां प्रथम तथा निशा लिलवां द्वितीय स्थान पर रही।100 मीटर फर्राटा दौड़ में खुर्शीद सथरा प्रथम तथा सौरभ सिंह मौजमपुर द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में सुधा मौजमपुर प्रथम तथा प्रविता मौजमपुर द्वितीय स्थान पर रही। लंबी कूद में शिवम प्राथमिक विद्यालय बरैनियां प्रथम तथा गोलू लिलवां द्वितीय स्थान पर रहे। तथा बालक वर्ग कबड्डी में लिलवां प्रथम तथा नगासी द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय नगासी प्रथम तथा मौजमपुर द्वितीय स्थान पर रहे।खो खो में मौजमपुर प्रथम तथा नगासी द्वितीय स्थान पर रहे।अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में खेल अनुदेशक सिकंदरा बाद अवनीश कुमार दीक्षित के अलावा शिवप्रताप सिंह संकुल शिक्षक, जितेन्द्र कुमार सिंह, मु.फीरोज खान, नवनीत सत्यम मिश्र, सरवन सिंह यादव आदि मौजूद रहे।