बदायूँ जनमत। सरकार की अग्निपथ योजना का हर जगह विरोध हो रहा है। आज शनिवार को बदायूं में भी करीब 100 से अधिक युवा एकत्र होकर एसके इंटर कालेज के मैदान पर पहुंच गए थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने युवाओं को समझा बुझाकर वापस घर भेजना चाहा। पुलिस ने भरोसा दिया कि उनकी बात सक्षम अधिकारियों तक पहुंचा दी जाएगी। तभी लौटते समय पुलिस लाइन चौराहा पर युवाओं ने जाम लगाने की कोशिश की तो सीओ आलोक मिश्रा से झड़प हो गई। इसके बाद एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान सभी युवाओं को पुलिस लाइन ले गए।
उधर वहीं बिसौली कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन दबतोरी में ट्रेन रोकने की सूचना पर प्रशासन अलर्ट हो गया। एसडीएम ज्योति शर्मा और तहसीलदार अशोक कुमार सैनी एवं लेखपाल अमित कुमार व चौकी इंचार्ज वारिस खान फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन पहुंच गए। वहां भारी फोर्स तैनात की गई है। फिलहाल कोई बवाल नहीं हुआ है। वहीं उझानी रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात है।
