बदायूॅं जनमत। कस्बा सैदपुर के नूरी रज़ा मेमोरियल कॉलेज में “शैक्षिक जागरूकता और हम” शीर्षक से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नूरी रज़ा मेमोरियल कॉलेज की प्रबंधक नजमा जाहिद हुसैन नूरी ने की, संचालन शाहिद हुसैन नूरी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमजीएम पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, संभल के पूर्व प्राचार्य, प्रसिद्ध लेखक एवं शिक्षाविद प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में शैक्षिक जागरूकता हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, क्योंकि समाज की आधी से अधिक आबादी महिलाओं की है। इसलिए नई सदी में महिलाओं में शैक्षिक जागरूकता हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है। कहा कि महिलाएं और नई पीढ़ी सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बर्बाद करती है, इसलिए वे अपनी पढ़ाई पर कम ध्यान देती हैं। हमें नई पीढ़ी को सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करना सिखाना होगा। फरमान अब्बासी ने कहा कि महिलाएं जाग जाएंगी तो नई पीढ़ी के लोग इस से सीख लेकर अपने आप जाग जायेंगे। अध्यक्ष ने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है और इस पर गंभीरता से काम करने की जरूरत है और इस महत्वपूर्ण विषय पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कॉलेज के प्रधाचार्य और शिक्षकों की सराहना करते हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। इस दौरन प्रसिद्ध कवि एवं लेखक शफीकुर रहमान बरकाती तालीम के बिना इंसान अधूरा हैं। मुस्लिम समाज आज भी तालीम से काफ़ी दूर है, इसलिए बेटियों को तालीम जरूर दिलाएं। आयोजन का दायित्व वाहिद हुसैन नूरी ने निभाया। कार्यक्रम में नाहिद नूरी और आमिना, जैनब, ज़ीनत के अलावा शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।