दिल्ली जनमत। विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी (BJP) की सरकार बन रही है। मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है, इसके अलावा तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार की वापसी हुई है। वहीं कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ को गंवा दिया है। लेकिन उसने BRS पार्टी से तेलंगाना को छीन लिया है। यहां KCR जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाएंगे।
तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है। शाह ने ट्वीट में कहा, ‘जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं’. आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बांटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं। नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है।
उधर अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी, देश की सफलता की गारंटी बनेगी, ये भी मोदी की गारंटी है। आपको एक और बात याद रखनी है- जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरु होती है।
भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा, प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता, नमो एप पर जाए और कम से कम 10 लोगों को विकसित भारत का एंबेसडर बनाएं। हमें आज एक ऐसी पीढ़ी तैयार करनी है, जिसका सपना हो विकसित भारत, जिसका संकल्प हो विकसित भारत।