बदायूॅं जनमत। आज मंगलवार को कस्बा सैदपुर में फ़रोग़े तालीम कान्फ्रेंस में किछौछा शरीफ से शिरकत करने पहुंचे हुज़ूर अशरफे मिल्लत शेखुल हिंद हज़रत सैयद शाह मुहम्मद अशरफ अशरफी मियां ने कुरआन की आयतों का हवाला देते हुए कहा कि इल्म के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। हमें हर क्षेत्र (फील्ड) का इल्म होना चाहिए। कान्फ्रेंस के समापन के बाद हज़रत ने खुशुशी दुआ कराई।
इसके बाद कस्बा सैदपुर के अलीनगर में मदरसा अल जामियातुल हुसैनिया की संगे बुनियाद रखी गई। जिसकी संगे बुनियाद हज़रत शाह मुहम्मद अशरफ मियां और हज़रत मुफ्ती वाक़िफ अली अशरफी के मुबारक हाथों से रखी गई। हज़रत ने मदरसे की तरक्की और बुलंदी के लिए दुआ की। इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे।