बदायूॅं जनमत। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कांसी में रविवार रात राजमिस्त्री रवेंद्र (53) ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों का कहना है कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी।
रवेंद्र लोगों के मकान बनाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके परिवार में दिव्यांग पत्नी मीनू और एक 18 साल की बेटी है। परिवार वालों का कहना है कि करीब एक साल से रवेंद्र की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। इससे वह ठीक से मजदूरी भी नहीं कर पा रहे थे। उनकी वजह से परिवार वाले भी काफी परेशान थे। उनके घर में आर्थिक संकट आ गया था।
रविवार रात परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए। इसी दौरान रवेंद्र ने एक कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। परिवार वाले सुबह सोकर उठे, तो उन्हें इसके बारे में पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रवेंद्र के शव को फंदे से उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रवेंद्र की मौत से परिवार पर संकट में गहरा गया है।
