बरेली जनमत। बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म पांच पर महिला यात्री का कॉलर पकड़कर खींचना और पीटना महिला टीटीई को भारी पड़ गया। रेलवे अधिकारियों ने आरोपित टीटीई आशा गंगवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस मामले की जांच डीसीआई को सौंपी गई है। जांच अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपित महिला टीटीई और अन्य सहयोगी टीटीई के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है। बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म पांच पर लालकुआं से आई ट्रेन से एक महिला यात्री को रविवार दोपहर करीब ढाई बजे उतारा गया था। महिला यात्री का कालर पकड़कर टीटीई आशा गंगवार खींचते हुए ले जाती है। पूर्वोत्तर रेलवे की दो अन्य महिला टीटीई उनके साथ थीं।
टीटीई आशा ने महिला यात्री का कालर पकड़कर उसको काफी दूर तक खींचा। महिला यात्री के विरोध करने पर थप्पड़ मारे। यात्रियों ने रोकने की कोशिश की लेकिन महिला टीटीई के सामने उनकी एक न चली। महिला यात्री को टीटीई अपने के साथ कालर पकड़कर खींचते हुए ले गईं। कुछ यात्रियों ने समझाना चाहा लेकिन महिला टीटीई के सामने सभी शांत हो गए। मारपीट करने के बाद महिला यात्री पर बिना टिकट यात्रा करने का जुर्माना लगाकर रुपये जमा कराए। इसके बाद महिला यात्री को जाने दिया गया।
टीटीई की दबंगई का वीडियो कासगंज की ओर से प्लेटफार्म छह पर पहुंची ट्रेन में सवार किसी यात्री ने बना लिया। आशीष कुमार नाम के एक्स यूजर ने यह वीडियो इंडियन रेल मीडिया, अश्विनी वैष्णव, आइआरसीटीसी और एनईआर रेलवे के आफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। इस पर कई लोगों ने रि-ट्वीट करके आपत्ति जताई है। मामला तूल पकड़ते देखकर उत्तर रेलवे के डीआरएम मुरादाबाद ने इज्जतनगर रेल मंडल की डीआरएम को प्रकरण को दिखवाने के लिए रि-ट्वीट किया। सोमवार सुबह वह जब बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं तो उनको मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भेज दिया गया, जहां टीटीई आशा गंगवार को निलंबित कर दिया। इसकी जांच भी शुरू हो गई है। साथ में मौजूद दोनों टीटीई से भी पूछताछ की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस पूरी घटना को लेकर विभागीय कर्मचारियों में भी खासी चर्चा रही।
महिला टीटीई आशा गंगवार का मारपीट करना बिल्कुल गलत है। उनको निलंबित करने के साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। जांच प्रक्रिया पूरी होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। संजीव शर्मा, सीनियर डीसीएम, इज्जतनगर रेल मंडल