बदायूं में डकैती की योजना बनाते हुए तीन बदमाश गिरफ्तार, तीन फरार हुए, चोरी की ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत तमंचा कारतूस बरामद

अपराध

बदायूॅं जनमत। डकैती की योजना बनाते समय पुलिस ने 03 शातिर अपराधियों को धर दबोचा, वहीं तीन अपराधी फरार हो गए। गिरफ्तार अपराधियों के पास से सब्बल लोहा, रस्सा, टॉर्च, पेचकस बडा व छोटा, प्लास, रिंच आदि व एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस तथा निशांदेही पर एक चोरी का ट्रैक्टर ट्राली बरामद हुआ है। वहीं चोरी का सामान खरीदने वाला एक कबाड़ी भी गिरफ्तार किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक थाना वजीरगंज धर्मेन्द्र सिंह मय पुलिस बल के साथ रात्रि गश्त में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना के आधार पर कस्बा वजीरगंज में डकैती की योजना बनाते हुए तीन अभियुक्त 1. पंकज पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम बघौल 2. भुवनेश पुत्र कल्लूराम निवासी ग्राम बघौल थाना वजीरगंज, 3. बृजपाल पुत्र रामलाल निवासी ग्राम सिगोई थाना कुंवरगांव को गिरफ्तार किया गया है। वहीं तीन अभियुक्तगण 1. गौरव पुत्र रामदास निवासी सिगोई थाना कुवरगाँव, 2. राकेश पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम सिगोई थाना वजीरगंज, 3. गंगाराम पुत्र सेवाराम निवासी कच्ची कटरा थाना आंवला जिला बरेली मौके से भाग गये। उक्त गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व उपकरण सब्बल लोहा, रस्सा, टॉर्च, पेचकस बड़ा व छोटा, प्लास, रिंच आदि व एक ट्रैक्टर सोनालिका रंग नीला (जिसके कागज न होने पर धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज किया गया) बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना वजीरगंज पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशांदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाला एक कबाड़ी अब्बास पुत्र साबिर हुसैन निवासी ग्राम अयोध्यागंज थाना मुजरिया को गिरफ्तार करते हुए चोरी की गयी नीले रंग की ट्रॉली बरामद की गयी। थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं। जो चोरी की घटना कारित करते हैं।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *