बदायूं में लाखों की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, रात में ढाबों और होटलों में सप्लाई को निकले थे

अपराध

बदायूॅं जनमत। मेरठ हाईवे पर शनिवार रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों की कार से एक किलो 50 ग्राम अफीम बरामद हुई है। इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है। रात में तीनों तस्कर हाईवे के ढाबों और होटलों पर अफीम सप्लाई करने निकले थे। तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रविवार दोपहर उन्हें जेल भेज दिया गया।
शनिवार रात सहसवान कोतवाली में तैनात एसआई ब्रजकिशोर और उनकी टीम बदायूं-मेरठ हाईवे पर गश्त कर रही थी। पुलिस टीम अपना वाहन लेकर हाईवे पर स्थित गांव ज्वालापुर के नजदीक पहुंची थी। वहां कोतवाली पुलिस का बैरियर भी लगा हुआ है। यहां पहुंचकर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।
इसी दौरान बदायूं की ओर से एक अर्टिगा कार पहुंची। पुलिस ने उसे रोक लिया। उसमें तीन लोग सवार थे। पुलिस ने उन्हें उतारकर कार की तलाशी ली तो उसमें एक किलो 50 ग्राम अफीम बरामद हुई। इससे पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें सहसवान कोतवाली ले जाया गया, जहां उन्होंने पूछताछ में अपने नाम उसावां थाना क्षेत्र के गांव बझेड़ा निवासी पंकज सिंह, शकील और बिजेंद्र बताए। उन्होंने बताया कि इस अफीम की कीमत करीब 80 लाख रुपये है। वह दूसरे प्रदेशों से अफीम खरीदकर हाईवे किनारे ढाबों, होटलों और ट्रक चालकों को अफीम बेचने का काम करते हैं। वह रात उसावां से निकलकर हाईवे पर अफीम बेचने जा रहे थे कि तभी पुलिस ने दबोच लिए। पुलिस ने उनकी कार सीज कर दी है। तीनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *