बदायूॅं जनमत। जिले में एक मिर्च व्यापारी की हत्या कर दी गई। रविवार देर रात उसका शव मोहल्ले में ही एक व्यक्ति के मकान में मिला। उसके सिर पर वजनदार हथियार से प्रहार किया गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों ने उस मकान में किराये पर रहने वाली महिला पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।
बिल्सी के मोहल्ला संख्या छह निवासी सत्यवीर सिंह (24) हरी मिर्च का व्यापार करता था। उसकी दो साल पहले शादी हुई थी। वह सब्जी मंडी से हरी मिर्च खरीदकर फुटकर दुकानदारों को बेचने का काम करता था। रविवार को वह मंडी के बाद घर आया। खाना खाने से पहले उसके मोबाइल फोन पर किसी कॉल आई तो पत्नी से कुछ देर में आने की कहकर घर से निकल गया। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग उसकी तलाश करने लगे। परिवार के लोग उसे ढ़ूढ रहे थे कि उन्हें सूचना मिली कि सत्यवीर का शव मोरपाल के घर में पड़ा है। सूचना मिलते ही परिवार के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। देखा तो उसका शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था।
मृतक के भाई संतोष ने बताया कि मोरपाल के मकान में किरायेदार ही रहते हैं। इसी मकान में एक महिला किराये पर रहती है। महिला कोल्डस्टोर में आलू बीनने का काम करती है। सत्यवीर का उसके यहां आना-जाना था। परिवार के लोगों ने महिला पर हत्या का आरोप लगाया है। परिवार के लोगों का रो-रेकर बुरा हाल है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वजनदार हथियार से सिर पर वार होने की वजह से मौत होने की पुष्टि हुई है। इंस्पेक्टर बृजेश सिंह का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
