बदायूॅं जनमत। फर्जी खनन अधिकारी बनकर उत्तराखंड के ट्रक मालिक द्वारा जबरन वीडियो बनवाने के मामले में एक निजी चैनल के कथित पत्रकार व उसके सगे भाई व दो अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है। ट्रक मालिक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। उत्तराखंड के थाना बाजपुर के गांव कनौरा निवासी शिवकुमार उर्फ शिवा पुत्र प्रेमसिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर एक निजी चैनल के कथित पत्रकार विपिन यादव, उसके सगे भाई सुबनेश व दो अन्य अज्ञात लोगों पर तमंचे की नोंक पर फर्जी वीडियो बनवाने का आरोप लगाया है। शिवा के मुताबिक वह गंगा एक्सप्रेस वे के लिए बाजपुर से बजरपुर, बजरी आदि सप्लाई करने का कार्य करता है। बीती 20 जून को जब वह बिसौली की ओर वापस आ रहा था तब आसफपुर बिसौली मार्ग पर दो किमी पहले कार सवार चार लोगों ने गाड़ी रुकवाई और खुद को खनन अधिकारी बताकर एक व्यक्ति ने अभिलेख मांगे। उसने गाड़ी के कागजात पीछे आने वाले ट्रक में होना बताया तब उसने पचास हजार रुपए की मांग की। असमर्थता जताने पर चारों ने उसे ट्रक से उतारकर जबरन अपनी कार में बिठा लिया और मारपीट की। इसके बाद तमंचा दिखाकर एसडीएम बिसौली, एसडीएम स्वार, एसडीएम शाहबाद आदि के खिलाफ बयान देने को समझाया। इस दौरान एक व्यक्ति वीडियो बनाता रहा और दूसरा तमंचा ताने रहा। शिवा के मुताबिक 21 जून को जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब उसने आरोपियों के बारे में जानकारी ली। एक आरोपी जिसने जबरन वीडियो बनवाई वह एक चैनल का तथाकथित पत्रकार विपिन यादव है। दूसरा उसका सगा भाई सुबनेश तथा दो अज्ञात हैं। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है।