बदायूँ जनमत। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूत करने के साथ साथ उम्मीदवारों का चयन भी शुरू कर दिया है। एआईसीसी से आंवला लोकसभा कोर्डिनेटर नवाब फैजान अली ने परशुराम चौक स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर लोकसभा चुनाव के आवेदकों से आवेदन मांगे। जिनमें माधवी साहू, अजित कुमार सिंह, सुनीता सिंह व प्रदीप सिंह एवं दातागंज विधानसभा से दातागंज के मंगल बाजार स्थित कार्यालय पर आतिफ खां ने अपने आवेदन सौंपे।
कार्यकर्ताओं से मिलकर लोकसभा आंवला की मतदाता स्थिति, स्थानीय परेशानियां एवं मजबूत प्रत्याशी के लिए चर्चा भी की गई। इस अवसर पर लोकसभा आंवला कोर्डिनेटर नवाब फैजान अली ने कहा कि कांग्रेस मजबूती से लोकसभा चुनाव में उतरेगी, जिसके लिए पार्टी ने अभी से मजबूत संगठन करने का निर्णय लिया है। साथ ही साथ मजबूत प्रत्याशी ताकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस व इंडिया गठबंधन मजबूती से भाजपा को हराने का कार्य करेगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह की प्रेरणा से जरीफनगर से समाजसेवी सतेंद्र ने लोकसभा कोर्डिनेटर नवाब फैजान अली व अल्पसंख्यक विभाग जनपद प्रभारी अदीब अहमद के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि जैसे जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहा है कांग्रेस मजबूत होती जा रही है। युवाओं से छल कर जिस तरह भाजपा ने सरकार बनाई थी वो छल व झूट अब युवाओं के सामने है।
इस अवसर पर शहर उपाध्यक्ष रफत अली खान, मुनेंद्र कन्नौजिया, आकिल, मोरध्वज राजपूत, फरहान हुसैन, एराज अली, हरीश चंद्र, अशोक, अज़हर हुसैन, राशिद, रणविजय, शिवानी, अर्णव सिंह, मुकेश, रोशनी, मिना देवी, रुबीना, पारुल, राजवंती, भूदेवी, केशव, विनीत साहू आदि मौजूद रहे।