खेत कब्जा मुक्त कराने को मकानों पर चली जेसीबी, वादी ने कहा मैं संतुष्ट नहीं

उत्तर प्रदेश
बदायूँ जनमत। तहसील दातागंज के परगना उसहैत क्षेत्र के गांव भुण्डी में एक खेत कब्जा मुक्त कराने को तहसील प्रशासन ने घरों पर जेसीबी चलवा दी। तहसीलदार नवीन कुमार राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने गांव के गाटा संख्या 162 व 163 की नपत कराई जिसमें गांव के कुछ मकानों का कुछ हिस्सा बना खड़ा था। खेत की सीमा को चिन्हित किया गया। उसके बाद कार्रवाई अमल में लाई गई। खास बात तो यह है कि इतना कुछ होने के बाद भी वादी पक्ष तहसील प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है।
तहसीलदार नवीन कुमार ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश पर मकान आदि को ध्वस्त कर खेत का रकबा पूरा कराया गया है। इसको लेकर ग्रामीणों और तहसील टीम के बीच कहासुनी भी हुई थी। इसके बावजूद करीब पांच मकानों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कराकर खेत पूरा करने की कोशिश की गई।
बता दें कि गांव का गाटा संख्या 162 व 163 एडवोकेट शिबली सिद्दीकी और उनके भाई के नाम है। वह बरेली रहते हैं। खेत गांव की आबादी के करीब है।
उधर पीड़ित पक्ष का कहना है कि वह करीब 2001 से अपना खेत कब्जा मुक्त कराने की जद्दोजहद कर रहे हैं। तहसील प्रशासन के लोग गलत आख्या देकर कोर्ट को गुमराह करते आये। अब हाई के सख्त आदेश के बाद तहसीलदार ने स्वयं आकर कार्रवाई की है। लेकिन वह अब भी इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि उनके खेत का रकबा अभी भी पूरा नहीं किया गया है। इसको लेकर वह फिर कोर्ट जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *