मोदी सरकार के सत्ता में आने से नागरिकों की कमर तोड़ रही है मंहगाई: ओमकार सिंह

राजनीति

बदायूँ जनमत। कांग्रेस के राष्ट्रीय निर्देशन पर एवं प्रांतीय आव्हान ब्लॉक स्तरीय जनसंवाद कार्यशाला इस्लामनगर ब्लॉक की न्यायपंचायत विक्रमपुर चरसोरा ब्लॉक आसफपुर की न्याय पंचायत दुनपुर, बिसौली की ग्राम पंचायत दौलतपुर, वजीरगंज के ग्राम भमोरी पर आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने देश में बढ़ती महंगाई पर हमला बोला।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार सबसे युवा देश के युवाओं को रोजगार का पर्याप्त अवसर नहीं दे पाई और देश के प्रत्येक परिवार को महंगाई की आग में झोंक दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के सत्ता में आने से महंगाई नागरिकों की कमर तोड़ रही है। ‘‘2014 में गैस का सिलेंडर 410 रुपये का था, आज 1,050 रु. के पार है। पेट्रोल के दाम 70 रु. प्रति लीटर से बढ़कर 100 रु. प्रति लीटर पार हो गया है। डीजल के दाम 55 रु. प्रति लीटर की जगह 90 रु. प्रति लीटर पर पहुंच गया है। खाने के तेल और दाल की कीमत 70 और 60 रु. प्रति किलो से बढ़कर 200 को पार कर गई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इतना ही नहीं, बीते दिनों जीएसटी की बर्बर मार से दही, पनीर, लस्सी, आटा, सूखा सोयाबीन, मटर और मुरमुरे भी बच नहीं सके। उन पर भी पांच फीसदी जीएसटी लगा दिया गया।’’ युवा कांग्रेस कोर्डिनेटर शफी अहमद ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार घट रही हैं मगर मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम नहीं कर रही है। ‘‘बीते 8 वर्षों में पेट्रोलियम उत्पादों पर कर लगाकर 29 लाख करोड़ रुपए जनता की जेब से निकाले गए हैं।’’ लांबा के अनुसार बीजेपी ने किसानों को आमदनी दोगुनी करने का कोरा झांसा दिया। उन्होंने कहा ‘‘समाज के पिछड़े, दलित, आदिवासी वर्गों को तरक्की का पर्याप्त अवसर नहीं दिया। अवसर धन्ना सेठ दोस्तों के लिए पैदा किए गए। सब नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए भारत को नफरत, निराशा और नकारात्मकता के दलदल में धकेल दिया।’’
जिला उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव, गौरव सिंह राठौर ने कहा की बीजेपी ने लोगों द्वारा चुनी गई झारखंड सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की, लेकिन इंडिया गठबंधन इस साजिश के खिलाफ खड़ा हो गया और इस लोकप्रिय जनादेश को चुराने नहीं दिया। इस अवसर पर जिला महासचिव इखलास हुसैन, कृष्णवीर मौर्या, संगठन मंत्री लोकपाल सिंह, सुधीर उपाध्याय, जिला सचिव यूसुफ अली, राजाराम सागर, विपिन मिश्रा, नगर अध्यक्ष वजीरगंज सोमपाल शाक्य, महिला कांग्रेस महासचिव मीणा शाक्य, ब्लॉक अध्यक्ष इस्लामनगर दिनेश कुमार पाल, आसफपुर नरेश पाल यादव, बिसौली देवेंद्र चौहान, वजीरगंज नरेंद्र सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मुकेश बघेल, बालकराम कश्यप, अमरसिंह मौर्या, रामदास, हरपाल सिंह, चंद्रपाल मौर्या, रामप्रकाश मौर्या, गुलाम मोहम्मद, अल्ताफ हुसैन, दूजेंद्र सिंह, गिरिराज मौर्या, ओमप्रकाश शर्मा, बंटी कश्यप, राम प्रताप सिंह, कैलाश कुमार भारती, नरेश चन्द्र मौर्या, जय नारायण, धर्मवीर, प्रेमसिंह, पुष्पेंद्र कुमार, तपिश भघेल, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।       


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *