पूर्णतया छात्राओं के लिए खुल रहा जीनियस गर्ल स्कूल होगा वरदान साबित, 22 फरवरी से प्रवेश प्रक्रिया शुरू

शिक्षा

बदायूॅं जनमत। नगर चंदौसी में खुल रहा जीनियस गर्ल्स स्कूल बिसौली क्षेत्र की बालिकाओं और उनके अभिभावकों के लिए वरदान साबित होगा। छात्राओं को न तो किताब कापियों का बोझ उठाने की जरूरत होगी और न ही होमवर्क की चिंता सताएगी।
बिसौली के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान स्कूल के निदेशक पूर्व प्रधानाचार्य सुनील मिश्र ने बताया कि चंदौसी आवास विकास पतरौआ गांव रोड पर नर्मदेश्वर धाम में भव्य स्कूल का निर्माण हो रहा है। जीनियस गर्ल्स स्कूल में सिर्फ छात्राओं का प्रवेश लिया जायेगा। श्री मिश्र ने बताया कि स्कूल में समस्त स्टाफ महिलाओं का ही होगा और पुरुष का प्रवेश वर्जित होगा। उन्होंने बताया कि स्कूल में ही दोपहर का सात्विक व पौष्टिक भोजन दिया जाएगा। छात्राओं को लाने ले जाने के लिए सीसीटीवी व जीपीएस युक्त वाहन चलाए जाएंगे। स्कूल चलाने का उद्देश्य सरकार की मंशा के अनुरूप और आज की जरूरत के मुताबिक महिला संवर्धन और महिला सशक्तिकरण है। स्कूल समन्वयक पल्लवी शर्मा ने बताया कि आकर्षक और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन में आगामी 28 मार्च से सीबीएसई माध्यम की कक्षाएं संचालित होंगी। आगामी 22 फरवरी से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अभिभावक सुभाष रोड़ चंदौसी के नजदीक मालगोदाम रोड़ स्थित आशियाना भवन में व सिटी भवन में प्रवेश करा सकते हैं।           


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *