बदायूॅं जनमत। ई-रिक्शा चालक की हत्या और लूट के मामले में फरार चल रहे दूसरे हत्यारोपी और पुलिस के बीच आज देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में हत्यारोपी बदमाश और एक दरोगा घायल हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव सगराय निवासी ई-रिक्शा चालक सत्यवीर उर्फ बंटू (17) का चार फरवरी को अपहरण हुआ था। उसकी गुमशुदगी दर्ज होने के बाद सड़क किनारे खाई में उसका ई-रिक्शा और 11 फरवरी को एक निर्माणाधीन मकान में उसका शव मिला था। उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई थी। हत्या का खुलासा करते हुए एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया था कि सहसवान कस्बे के मोहल्ला रुस्तम टोला निवासी इकबाल उर्फ इकबालुद्दीन पुत्र शमीउद्दीन पकड़ा गया है। उसने बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव खैरी निवासी गौरव माहेश्वरी पुत्र राजेंद्र माहेश्वरी के साथ मिलकर मुजरिया चौराहे से सत्यवीर का ई-रिक्शा बुक किया था।
उन्होंने कहा था कि निर्माणाधीन मकान से कुछ सामान उठाकर लाना है। इस बहाने से वह सत्यवीर को उस मकान में ले गए और उसकी हत्या कर दी। उसका ई-रिक्शा, मोबाइल, पर्स, आधार कार्ड और 1200 रुपये लूटकर भाग गए। अभी गौरव माहेश्वरी नहीं पकड़ा गया है। पुलिस उसको तलाश कर रही है।
आज बुधवार देर रात हत्या के दूसरा आरोपी थाना बिल्सी के गांव खेरी निवासी गौरव माहेश्वरी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में हत्यारोपी और थाना मुजरिया में तैनात एक दरोगा के गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने हत्यारोपी का भांजा करन को भी गिरफ्तार किया है।