रोटरी क्लब के 119वें स्थापना दिवस पर शिक्षित बेटी वंदित माता कार्यक्रम का आयोजन

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। रोटरी क्लब बिसौली के 119 वें स्थापना दिवस के अवसर पर ‘शिक्षित बेटी वन्दित माता’ कार्यक्रम के तहत 125 किट एवं दो व्हीलचेयर वितरित की गई। स्कूली बच्चों ने बैंडबाजे से अतिथियों का स्वागत किया।
बिसौली की अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि एसडीएम कल्पना जायसवाल, पुलिस क्षेत्राधिकार सुनील कुमार एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनोज माहेश्वरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती जायसवाल ने कहा सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा व संरक्षण को लेकर अनेकों योजनाएं चला रही है। जो बेहतर तरीके से बेटियों को आगे बढ़ने का काम करेंगी। आज बालिकाओं के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित हो रही है। श्रीमती जायसवाल ने रोटरी क्लब के द्वारा किए गए कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार ने अपना काव्यपाठ सुना कर सभी का मन मोह लिया। रोटरी क्लब द्वारा प्राथमिक विद्यालय मदनजुड़ी को शुभम गर्ग एवं डॉ. मनोज माहेश्वरी के सहयोग से तीन कंप्यूटर प्रदान किए गए। 125 छात्राओं एवं उनकी माताओं को शिक्षित बेटी वंदित माता किट वितरित की गई। अंत में रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनोज माहेश्वरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मुदित अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका अबरार अहमद, रोटेरियन डॉ. मनोज महेश्वरी, सुभाष अग्रवाल, रवि प्रकाश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, आचार्य संजीव रूप, संजय गर्ग, अरविंद अग्रवाल, डॉ. जितेंद्र, अजीत अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, संदीप रस्तोगी, विनय शर्मा, अलमोल गर्ग, सुविधा माहेश्वरी, अनिल गुप्ता, देवेंद्र सिंह चौहान, रितु अग्रवाल, ममता अग्रवाल, भारती अग्रवाल, अर्चना वार्ष्णेय, प्रतिभा अग्रवाल, सरिता वार्ष्णेय, इंस्पेक्टर राजेंद्र बहादुर सिंह, चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

जनमत एक्सप्रेस के लिए आईएम खांन की रिपोर्ट: जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *