मॉक ड्रिल : आपदा विभाग समेत कई विभागों ने जमीन और पानी में पूर्वाभ्यास कर तैयारियां जांचीं

स्वास्थ्य

बदायूँ जनमत। बाढ़ के मद्देनजर संवेदनशील जिले में बृहद मॉक ड्रिल आयोजित हुआ। इसकी तैयारियां जांचने के लिए आपदा विभाग समेत कई विभागों ने जमीन और पानी में पूर्वाभ्यास कर तैयारियां जांचीं। नदी में बचाव कार्य के दौरान लोगों को बाहर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए गंगा नदी के अटैना घाट पर पीएसी वाहिनी के जवानों ने पूर्वाभ्यास किया। मॉक ड्रिल के दौरान राहत बचाव कैंप और कंट्रोल रूम बनाया गया है। आपदा समेत विभिन्न विभाग के अफसरों-कर्मचारियों ने वहां पहुंचकर भी अभ्यास किया।
गुरुवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन के निर्देशन में तथा मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य सहित अधिकारियों की मौजूदगी में बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य को लेकर आयोजित की गई मॉक ड्रिल, नदी में डूब रहे व्यक्ति को बचाने व टापू में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने का पूर्वाभ्यास किया गया। जिला आपदा प्रबंधन तत्वाधान में तहसील दातागंज अन्तर्गत गंगा नदी के अटैना घाट पर बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य की मॉक एक्सरसाइज आयोजित की गई। जिसमें राजस्व, पुलिस, चिकित्सा, पशु चिकित्सा, अग्निशमन, आपूर्ति विभाग, पशुपालन, बाढ़ खण्ड, पंचायतीराज विभाग, आपदा सलाहकार एवं आपदा विशेषज्ञ सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
मॉक ड्रिल के दौरान आकस्मिक बाढ़ के आ जाने की स्थिति में किसी डूबते हुए व्यक्ति को गंगा नदी से बचाव कर निकालने व तत्काल प्राथमिक चिकित्सा हेतु भिजवाने की प्रक्रिया संयुक्त रूप से बचाव दल व चिकित्सकों की टीम द्वारा प्रदर्शित की गयी। मॉक ड्रिल के समय इंसिडेंट कमांड व कम्यूनिकेशन पोस्ट भी स्थापित कर प्रदर्शित किया गया जहां बाढ से प्रभावित व्यक्ति आश्यक जानकारी प्राप्त करते देखे गये। मॉक ड्रिल के अन्तर्गत आपदा से प्रभावित जनसंख्या को उनके घरों से सुरक्षित निकाल कर बाढ़ राहत शिविर में पहुचाया गया, जहां प्रभावित व्यक्तियों हेतु मेडिकल कैम्प, खाद्य एवं रसद विभाग के अन्तर्गत भोजन व्यवस्था हेतु शिविर लगाया गया। मॉक ड्रिल में प्रभावित पशुओं की देखभाल हेतु पशुपालन विभाग कैम्प भी स्थापित किया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा राहत शिविर पर साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी।
कुंवर रुकुम सिंह वैदिक इण्टर कॉलेज नगला पूर्वी के शिक्षक डॉ0 योगेन्द्र मौर्य के निर्देशन में मौक ड्रिल के लिए अटैना घाट पर गांव बसाकर उजाड़ा गया, बाढ़ आने जैसी स्थिति उत्पन्न की गई। कलाकारों एवं स्थानीय लोगों के जरिए सुरक्षा, बचाव एवं जागरुकता के बारे में बेहतरीन प्रदर्शन किया गया, जिसके माध्यम से बताया गया कि कब, किसको, कैसे, क्या करना है। बुजुर्ग, बच्चों और पशुओं को जल्द से निकालना, डूबते हुए व्यक्तियों को बचाने, स्वास्थ्य बिगड़ने एवं सांप कांटने पर स्वास्थ्य शिविर में पहुंचाने का भी अभ्यास किया गया। साउण्ड इफैक्ट्स के ज़रिए बादल के गरजने, बिजली, हवा की आवाज़े निकाली गईं, जिससे दृश्य बिलकुल हकी़कत की तरह प्रतीत हो रहा था। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी दातागंज रामशिरोमणि, एसपी आरए सिद्धार्थ वर्मा, अधिशासी अभियन्ता बाढ़खण्ड उमेश चन्द्र सहित अन्य समबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

उसहैत क्षेत्र के अटैना गंगा घाट पर तैयारियों का जायजा लेते हुए अफसर : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *