बरेली जनमत। बारादरी थाना क्षेत्र के सरस्वती विहार में मंगलवार रात 2:30 बजे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने तमंचे से गोली मारकर पति की हत्या कर दी। पति 18 हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए उससे हिसाब मांग रहा था, तभी महिला ने उसे गोली मार दी। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर तमंचा बरामद कर लिया। मृतक के पिता ने बहू और उसके बहनोई के खिलाफ रिपोर्ट कराई है।
बुधवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे भुता थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी रामकृष्ण ने बताया कि उनका बेटा नरेंद्र कुमार सिंह (40) कुछ साल से मकान बनवाकर सरस्वती विहार में रह रहा था। उसकी पत्नी पूनम और दो बेटे भी साथ रहते थे। पूनम गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है, जबकि नरेंद्र एक साड़ी शोरूम पर एकाउंटेंट था।
बहनोई ने दिया था तमंचा
पूनम अपने बहनोई पीलीभीत के ललौरीखेड़ा निवासी ओम प्रकाश के संपर्क में रहती थी। कार से चलती थी और ओम प्रकाश ने उसे तमंचा भी दे रखा था। उनके बेटे और बहू के बीच रुपये और ओम प्रकाश के दखल को लेकर अक्सर विवाद होता था। मंगलवार रात नरेंद्र ने उन्हें कॉल कर बताया कि पूनम ने 18 हजार रुपये चोरी कर लिए हैं। वह रुपये नहीं दे रही है। बेटे ने यह भी बताया कि पूनम उसे जान से मारने के लिए तमंचा निकाल रही है। इसके बाद कॉल कट गई। दोबारा कॉल की तो रिसीव नहीं हुई।
इंस्पेक्टर बारादरी अमित पांडेय ने बताया कि महिला ने पूछताछ में बताया कि पति तमंचा लेकर उसे डरा रहा था। खुद को बचाने की कोशिश में उससे ट्रिगर दब गया। पूनम व उसके बहनोई पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।