बदायूॅं जनमत। महाशिवरात्रि पर उसहैत क्षेत्र के गंगा अटैना घाट पर स्नान करने आए उसावां क्षेत्र के गांव म्यारी निवासी युवक की डूबकर मृत्यु के उपरांत आज चौथे दिन बाद भी शव बरामद नहीं हो सका है। हालांकि उसहैत थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह चार दिन से पूरी कोशिश में लगे हैं। एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह द्वारा बरेली से SDRF की टीम, तैराक व पीएसी जवान और मोटर वोट भी मंगवाए परन्तु चौथे दिन भी सफलता प्राप्त नहीं हो सकी।
उधर ग्रामीणों का मानना है कि शव या तो रेत में दब गया या पूरब दिशा की ओर बह गया है। उसहैत थाना प्रभारी ने बताया कि कल पूरब दिशा की ओर तलाश करने का प्रयास किया जाएगा। जिसके लिए बाहर से गोताखोर बुलाए गए हैं।
