बदायूॅं जनमत। समाज कल्याण पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर उसहैत में समेकित नोडल टीचर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रार्थना के उपरांत सत्र का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में प्रशिक्षक रजनीश कुमार पाठक ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को टीएलएम को प्रभावी बनाने पर जोर दिया। तथा इसके प्रयोग पर विचार विमर्श किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोलते हुए प्रशिक्षक ब्रजेश कुमार ने बौद्धिक दिव्यांग बच्चों की विशेष श्रंखला में प्रामष्तिकीय पक्षाघात, एवं स्वालीनता के विषय पर विशेष चर्चा की। कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षक ज्ञानेंद्र पाल ने मूक-बधिर बच्चों को शिक्षण के विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों ने विशेष सहयोग दिया।
कार्यक्रम में कुलदीप गंगवार, विपिन गुप्ता, देवेश दुबे, रविकांत, विनोद कुमार, नवनीत, सत्यम मिश्र, ग्रीश चंद्र आदि मौजूद रहे।