हज़रत मौला अली के यौमे शहादत पर पद्मभूषण उस्ताद मुश्ताक हुसैन खां मेमोरियल फाउंडेशन ने कराया रोज़ा इफ्तार

धार्मिक

बदायूॅं जनमत‌। 21 रमज़ान के मौके पर हजरत मौला अली मुश्किल कुशा की शहादत के दिन पद्मभूषण उस्ताद मुश्ताक हुसैन खां मेमोरियल फाउंडेशन की जानिब से इमाम बारगाह हुसैनी मंजिल सहसवान में एक रोज़ा अफ्तार का आयोजन किया गया।
जिसमें सहसवान की आम जनता मौजूद रही। उनके अलावा मेहमान के तौर पर पूर्व मंत्री यासीन अली उस्मानी, चेयरमैन सहसवान बाबर मियां, सपा प्रदेश सचिव आमिर सुल्तानी, हैदर मियां, अधिशासी अभियंता राजेश कुमार आदि मौजूद रहे‌। सभी ने मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआ मांगी।
इसके अलावा फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन गुलाम नकी खां, गुलाम अज़ीज़ खां, फिरोज़ नियाज़ी, तनवीर नियाज़ी, मुश्ताक नियाज़ी, अरीब नियाज़ी मुख्य रूप से मौजूद रहे।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *