सपा से नाराज़ पूर्व मंत्री मौलाना यासीन उस्मानी से मिलने पहुंचे शिवपाल यादव: बेनतीजा रही मुलाकात, अखिलेश ने भी की फोन से बात

उत्तर प्रदेश
बदायूॅं जनमत‌। समाजवादी पार्टी के वफादार और कद्दावर नेता पूर्व मंत्री मौलाना यासीन अली उस्मानी इन‌ दिनों पार्टी से ख़फ़ा चल रहे हैं। हालात यहां तक आ गये हैं कि पार्टी से उनके इस्तीफा देने तक की चर्चाएं चलने लगीं हैं। शायद इसीलिए आज देर रात शिवपाल सिंह यादव उनके आवास पर उनसे मिलने पहुंचे हैं। सूत्रों की मानें तो फिलहाल दोनों की मुलाकात बेनतीजा रही है। वहीं चर्चा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी उनसे फोन पर बात की है, और उनसे मिलने की इच्छा जताई है।
बता दें कि पार्टी की गतिविधियों को देखते हुए पूर्व मंत्री और सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे मौलाना डॉ यासीन अली उस्मानी इन दिनों नाराज़ हैं। उनका कहना है कि पार्टी ने टिकट बंटवारे में नाइंसाफी की है। 62 में से मात्र 6 मुसलमानों को टिकट दिया गया है। अल्पसंख्यकों के साथ-साथ दलितों को भी सपा ने नज़र अंदाज़ किया है। वहीं जमीनी स्तर से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक पार्टी में अल्पसंख्यक, शोषित, वंचित और दलितों की कोई मजबूत लीडरशिप तक नहीं है। आज पार्टी में कोई नेता इनकी रहनुमाई के लिए नहीं चुका गया है। अल्पसंख्यक और दलितों को नज़र अंदाज़ कर समाजवादी पार्टी इस लोकसभा चुनाव में कितनी सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.?
सपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा इन सबको नज़र अंदाज़ करने को लेकर पूर्व मंत्री मौलाना यासीन अली उस्मानी कुछ दिनों से पार्टी से नाराज़ हैं। साथ ही उनके इस्तीफे की चर्चाएं चलने पर पार्टी में हड़कंप मच गया। आज देर रात सपा के महासचिव शिवपाल सिंह यादव मौलाना यासीन अली उस्मानी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे, दोनों के बीच काफी देर मुलाकात हुई। लेकिन, सूत्रों की मानें तो दोनों की मुलाकात बेनतीजा रही। वहीं चर्चा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनके फोन पर बात कर उनके मुलाकात की इच्छा जताई है लेकिन, यासीन उस्मानी ने मुलाकात के लिए मना कर दिया है।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *