बदायूॅं जनमत। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी आदित्य यादव के पक्ष में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनवर पठान के नेतृत्व में सहसवान के मोहल्ला शाहबाजपुर, कटरा, नवादा, जहांगीराबाद में जनसंपर्क कर वोट मांगे।
इस दौरान अनवर पठान ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास चाहती है। भाजपा सरकार में महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। भाजपा का 400 पार का नारा इस बार धरा रह जाएगा। जनता लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखा देगी। इस मौके पर फरियाद अली, हाफिज सगीर अहमद, समाजसेवी मुस्लिम अहमद अंसारी आदि मौजूद रहे।
