बदायूॅं जनमत। बिजली कटौती का सबसे बड़ा असर नगर पालिका ककराला क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर पड़ रहा है। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष इंतखाब सकलैनी से आज ककराला के समाज सेवी वाहिद खान राजपूत, मुहम्मद ताईफ और अकमल खा ने नगर पालिका ककराला जाकर मुलाकात की और जनसमस्याओं को लेकर एक मांग पत्र देकर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए कहा है।
पत्र में समाज सेवी वाहिद खान राजपूत ने कहा है नगर में बिजली के तार अत्यधिक जलने व टूटने के कारण बिजली आपूर्ति सुचारु न होने तथा लो वोल्टेज की समस्या के चलते पेयजल संकट में आ गया है। समस्या के समाधान के लिए बिजली आपूर्ति में सुधार किया जाना आवश्यक है, ताकि नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाई जा सके। मुहम्मद ताईफ ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था बिजली पर आधारित होने के चलते प्रभावित है।
इस मौके पर मुस्लिम सर, नाजिम सईद, अकमल खा, अशरफ खा, मोहम्मद शारिक, राशिद, नवाजिश खां, बिलाल ख, डॉ अजीम खां, फुरकान अली खां, मुर्शिद महमूद आदि मौजूद रहे।