बदायूॅं जनमत। डग्गामारी का वीडियो बना रहे परिवहन निगम के एआरएम राजेश पाठक के साथ बुधवार को सुबह करीब 10.30 बजे अभद्रता की गई। अभद्रता से भड़के रोडवेज के चालकों और परिचालकों ने सड़क पर जाम लगाया। प्रदर्शन किया। कुछ देर के लिए हंगामा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने डग्गामार वाहन के एक कर्मचारी को पकड़ा है। एआरएम से उस वीडियो को मांगा है जिसमें उन्होंने डग्गामारी होने के साक्ष्य रिकॉर्ड किए हैं।
रोडवेज बस अड्डे के बाहर से निजी वाहनों का अवैध संचालन लंबे समय से हो रहा है। आए दिन शिकायतें हुईं लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। रोडवेज की आमदनी घटी है। इस मामले में कार्रवाई की गाज धर्मेंद्र चौबे पर गिरी, वह निलंबित हो चुके हैं। उनके स्थान पर तैनात किए गए राजेश पाठक सुबह से ही डग्गामारी के वीडियो बना रहे थे जब निजी बसों और निजी वाहनों के कर्मचारियों ने इसे देखा तो उनका विरोध किया। विरोध के दौरान नोकझोंक और विवाद हुआ। विवाद के दौरान ही एआरएम के साथ अभद्रता की गई। इसके के बाद रोडवेज कर्मचारियों का गुस्सा भड़क उठा।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश पाठक ने बताया कि उनके साथ अभद्रता की गई है। उन्होंने खुद एक व्यक्ति को गिरफ्तार कराया है। पुलिस अब उसके साथ सख्ती करे तो दूसरे ऐसे लोग भी सामने आएंगे जो दबंगई करते हुए डग्गामारी कर रहे हैं। रोडवेज के चालकों और परिचालकों का कहना है कि पुलिस के संरक्षण में ही डग्गामार वाहन चल रहे हैं। बस अड्डे के पास ही डग्गामार वाहन यात्री भर रहे हैं। सड़क पर निजी बसें और दूसरे डग्गामार वाहन यात्री भरते हैं और पुलिस कार्रवाई नहीं करती लेकिन अगर कोई रोडवेज की सड़क पर हो तो उसका चालान किया जाता है। अगर इसका विरोध किया जाए तो पुलिस चालक परिचालक उनके साथ अभद्र व्यवहार करती है।