बदायूॅं जनमत। ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत ‘आर्ट ऑफ लिविंग संस्था’ के योगपारंगत आगन्तुक सौरभ शर्मा, सानिया एवं संजीव के दिशा निर्देशन में योगासन की महत्ता बताते हुए हमारे व्यस्त जीवन में शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य हेतु योग की महत्ता के अन्तर्गत अनेक आसन व योगाभ्यास कराया गया। इतना ही नहीं दिन प्रतिदिन गिरते स्वास्थ्य व अनेक भयावह रोगों से निजात पाने के लिए भी अनेक योगों के विषय में परिचर्चा भी की गई। इस कार्यक्रम में समस्त अध्यापक, अध्यापिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने इस महत्वपूर्ण विषय पर अपने-अपने विचारों की अभिव्यक्ति भी की। इस विषय पर सभी के मध्य एक वार्ता भी हुई, जिसके तहत वर्तमान समय में असाध्य रोग एवं उनके निवारण में योग व आसन की अहम भूमिका के विषय में शिक्षकों ने विचार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं के जीवन में, उनके स्वास्थ्य हेतु योग-शिक्षा की महत्ता व उन्हें इसके लिए प्रेरित करने हेतु आवश्यक कदम उठाने का प्रयास करने के लिए सभी ने प्रण लिया।
इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता व श्वेता मेंहदीरत्ता आदि भी उपस्थिति रहे। विद्यालय स्तर पर छात्रों को इससे लाभान्वित करने के लिए पूर्ण प्रयास के लिए सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य संजीव राठौर ने भी मानव-जीवन में योग का अद्भुत योगदान विषय पर अपने विचारों से अवगत कराया। कार्यक्रम के आयोजन में एनसीसी प्रभारी अपर्णा यादव एवं एनसीसी बटालियन यूपी-21 बीएन की भी सक्रिय भागीदारी रही।