बदायूॅं जनमत। अमर ज्योति फाइनेंस कंपनी पर निवेशकों का करोड़ों रुपया लेकर फरार होने का आरोप लगा है। एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।
शहर के मीरा सराय स्थित कंपनी के कार्यालय में शुक्रवार को निवेशकों ने जमकर हंगामा किया। शनिवार को जब सैकड़ों निवेशक कार्यालय पहुंचे तो वहां ताले लगे मिले। इसके बाद लोगों ने पुलिस कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। एसआईटी में एसपी सिटी विजेंद्र द्विवेदी, सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय और सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह को शामिल किया गया है। एसएसपी ने कहा है कि जांच के साथ मुकदमा भी दर्ज होगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में एसआईटी से जांच कराने का नियम के मुताबिक मतलब नहीं बनता। वजह है कि 50 लाख से अधिक के आर्थिक लेनदेन की जांच सीबीसीआईडी अथवा आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा ही कर सकती है। ऐसे में लोकल एसआईटी की जांच केवल मुकदमा दर्ज कराने तक तो मान्य हो सकती है लेकिन इसके आगे एसआईटी की जांच नियमतः प्रभावी नहीं होगी।