बदायूॅं जनमत। उसहैत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भकरोली मोड पर कल से भाकियू का धरना-प्रदर्शन चल रहा था जो आज शनिवार को समाप्त हो गया। गंगा की कटरी की जमीन की नापत को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा था। इधर तहसील प्रशासन का कहना है कि भाकियू नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनीता कश्यप के पति हवलदार सिंह कश्यप एवं उनके परिवार के लोग तीन सौ बीघा जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। जिसके चलते नापत के डर से बौखलाए भाकियू नेता धरना प्रदर्शन कर प्रशासन पर दबाव बनाना चाहते हैं।
वहीं भाकियू नेता हवलदार सिंह कश्यप ने नायब तहसीलदार एवं टीम पर रिश्वत लेकर जमीन नापने का आरोप लगाया है। उनका आरोप था कि गरीबों की जमीन की नापत नहीं हो सकी। पंचायत में गरीबों की जमीन की नापत कराने की मांग की गई।
इस संबंध में तहसील दातागंज के नायब तहसीलदार छबिराम सिंह ने कहा कि उप जिलाधिकारी द्वारा पांच सदस्यीय टीम बनाई गई थी। जिसके परिपालन में विधिवत नाप की गई। जो लोग अवैध रूप से जमीन पर कब्जा किए हुए हैं वही लोग भाकियू के नाम पर प्रदर्शन कर रहे हैं। भाकियू नेता हवलदार सिंह कश्यप एवं उनके परिजन सैकड़ों बीघा जमीन पर कब्जा किए हुए हैं।