बदायूॅं जनमत। बदायूं विधानसभा से सपा प्रत्याशी रहे एवं समाजसेवी हाजी रईस अहमद ने आज महाराष्ट्र के सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव से भेंटकर लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत की मुबारकबाद दी।
साथ ही सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव और चाचा शिवपाल ने हाजी रईस अहमद को आचार संहिता के मुकदमे से बरी होने पर मुबारकबाद दी और मुंह मीठा कराया। मुलाकात में आगामी तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई। जिसमें अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र की कमान अबू आसिम आजमी को सौंपी। साथ ही हाजी रहीस को महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी के साथ मिलकर सपा को मजबूत करने को कहा।
