बदायूॅं जनमत। पिछले दिनों मेरठ के रयान इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सीबीएसई ताइक्वांडो कलस्टर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शहर के टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा दो के छात्र मोहम्मद स्माइल ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता से वापस आने के बाद विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रबंध निदेशक शरद बंसल ने छात्र मोहम्मद इस्माइल और कोच मनोज कुमार को सम्मानित किया।
प्रबंध निदेशक श्री बंसल ने कहा कि यह जीत बदायूं जिले एवं विद्यालय के लिए गर्व की बात है। विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर विशेष ध्यान देता है। इस उपलब्धि के लिए छात्र और उनके कोच निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं।
प्रधानाचार्य दीपक अग्रवाल ने छात्र मोहम्मद इस्माइल एवं उनके कोच मनोज को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय निरंतर बच्चों को शिक्षा के साथ खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों के लिए भी प्रोत्साहित करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने भी छात्र मोहम्मद इस्माइल को बधाई दी।